National News

आप भी दें काजल को बधाई, भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट, पिता चलाते हैं टैक्सी


Kajal Kapoor: बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से एक कदम आगे हैं। आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहें उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सेना में शामिल होकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे हिमांचल प्रदेश का नाम रोशन कर दिखाया है। जी हां.. हम बात कर रहें काजल कपूर। जिन्होंने एसएसपी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा पास कर ली है। और उनका चयन सेना में बतौर लेफ्टिनेंट हुआ है। ( Kajal kapoor Cleared Military nursing service exam )

काजल ने एसएसपी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा पास कर ली है

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर के चंद्रोपा गांव की रहने वाली काजल कपूर ने एसएसपी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा पास कर ली है। और काजल का चयन सेना में बतौर लेफ्टिनेंट हुआ है। काजल के पिता धीरज कपूर पालमपुर में टैक्सी ड्राइवर हैं। और मां संतोष कपूर गृहिणी हैं। काजल ने अपनी दसवीं की पढ़ाई पट्टी के विजन पब्लिक स्कूल और 12वीं की पढ़ाई राजपुर के सरकारी स्कूल से की है। इसके बाद काजल ने शिमला के बैली नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई की। ( Kajal kapoor become nursing lieutenant in indian army )

2 जून से लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाएं देंगी

काजल 2 जून, 2024 से कमांड अस्पताल कोलकता में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाएं देंगी। काजल की इस उपलब्धि से उनके परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। काजल की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top