Cricket: Karun Nair: Vijay Hazare:2024-2025 भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर का शानदार फार्म जारी है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली है। उनकी इस पारी के बदौलत विदर्भ ने राजस्थान को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। जवाब में विदर्भ ने 9 विकेट शेष रहते लक्ष्य को अपने नाम कर लिया। विदर्भ के लिए करुण नायर के अलावा ध्रुव ने भी नाबाद 118 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 200 रनों की साझेदारी।
विजय हजारे 2024-25 सीजन में नायर ने कमाल कर दिया है। उन्होंने छह पारियों में पांच शतक जड़े हैं, जिसमें चार लगातार शतक है। भारत के लिए लिस्ट ए करियर में ऐसा करने वाले वो तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तो वहीं दुनिया में ऐसा करने वाले वह पांचवें बल्लेबाज हैं।
नायर देवदत्त पडिकल और जगदीशन के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। जबकि जगदीशन ने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लगातार पांच शतकों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है। कुमार संगकारा (4) और अलविरो पीटरसन (4) ने भारत के बाहर लगातार चार लिस्ट ए शतक बनाये हैं।
नायर ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था। मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर होगी। नायर ने इस साल विजय हजारे में 664 की औसत के साथ बल्लेबाजी की है। 6 पारियों में उनके बल्ले से पांच शतक निकले हैं और 4 नाबाद शतक हैं।