Nainital-Haldwani News

जरूरी सूचना: काठगोदाम–जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन कई दिनों तक रहेगी ट्रेन

Ad

Train: Uttarakhand: Kathgodam: Cancelled: Winters: उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल के लालकुआं और काठगोदाम क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अगले दो महीनों में रेल यात्रा कठिन हो सकती है। कोहरे के बढ़ते प्रकोप और कम होती दृश्यता को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ेगा। सर्दी बढ़ने के साथ उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छा जाता है, जिसके कारण ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होती है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने संवेदनशील रूटों पर ट्रेनों के संचालन में कटौती की है। ( Kathgodam Railway station)

इसी क्रम में काठगोदाम–जम्मूतवी एक्सप्रेस (12207/12208) के दोनों रूटों पर आगामी महीनों में कई तिथियों पर संचालन रद्द किया गया है। 12207 काठगोदाम–जम्मूतवी एक्सप्रेस 9, 16, 23 और 30 दिसंबर 2025 को, 6, 13, 20 और 27 जनवरी 2026 को तथा 3, 10, 17 और 24 फरवरी 2026 को निरस्त रहेगी। वहीं वापसी दिशा की 12208 जम्मूतवी–काठगोदाम एक्सप्रेस 7, 14, 21 और 28 दिसंबर 2025 को, 4, 11, 18 और 25 जनवरी 2026 को तथा 1, 8, 15 और 22 फरवरी 2026 को रद्द घोषित की गई है। (Kathgodam- Jammutavi Express Train)

रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोहरे की वजह से लोको पायलटों को सिग्नल एवं ट्रैक दृश्यता में समस्या होती है, जिससे ट्रेनें देरी से चलती हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी रद्दीकरण और समय-सारणी में बदलाव आवश्यक हो जाता है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें। रेलवे ने यह भी कहा है कि आवश्यक होने पर यात्री वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग कर सकते हैं। विभाग ने आश्वासन दिया है कि मौसम सामान्य होते ही नियमित संचालन बहाल कर दिया जाएगा। ( Uttarakhand Railway Updates)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top