देहरादून: चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे कुछ लोग माने रील बनाने के लिए ही उत्तराखंड रहे हैं। सबसे ज्यादा वीडियो केदारनाथ धाम के वायरल हो रहे हैं। कुछ रील्स ने श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर कैंपेन भी शुरू हो गया है। कई लोगों ने चारधाम परिसर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगाने की मांग की है। एक नए वीडियो में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के मंदिर के बाहर प्रपोज कर रही है। ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को गुस्सा साफ देखा जा रहा है।
इस मामले में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि श्री केदारनाथ मन्दिर परिसर में कुछ इंस्टाग्राम रील्स बनाई जा रही हैं, जिस कारण यात्रा पर आये वीर्थयात्रियों के साथ देश-विदेश में रहने वाले हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है तथा इस सम्बन्ध में उनकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
अतः श्री केदारनाथ मन्दिर परिक्षेत्रान्तर्गत धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो/ इस्टाग्राम रील्स बनाने वालों पर कठोर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ताकि इस प्रकार का कृत्य घटित न होने पाये।कई भक्तों का कहना है कि पवित्र स्थान में मनोरंजन को जगह नहीं मिलनी चाहिए। चारधाम यात्रा आस्था के लिहाज से देखी जाती है लेकिन कुछ लोगों ने इसे पिकनिक से जोड़ दिया है।