रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा को रोक दिया गया है। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर रुद्रप्रयाग जिले से आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा रोक दी है। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे भी सोनप्रयाग से आगे अवरुद्ध है। तीर्थयात्रियों को आगे जाने से रोका गया है।
भारी बारिश के #अलर्ट के बाद रोकी गई #केदारनाथ की पैदल यात्रा, सोनप्रयाग गौरीकुंड में रुके यात्री #weatheralert #Uttarakhand @BKTC_UK https://t.co/aDF729iD2v
— ETVBharat Uttarakhand (@ETVBharatUK) September 16, 2022
उल्लेखनीय है कि कुमाऊं के अधिकतर जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल के कई जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग में अलर्ट जारी हुआ है। इसी कड़ी में सरकार, शासन, प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी और बताया कि भारी बारिश रेड अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से से बेहद सतर्क रहने को कहा गया है। केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों का भारी संख्या में आना लगातार जारी है। कहीं ना कहीं, प्रशासन के लिए यात्रियों को रोकना बड़ी मशक्कत का काम होने वाला है।