Udham Singh Nagar News

पिथौरागढ़ के दीपक एरी का बैंक पीओ में चयन, इंडियन बैंक में मिली नियुक्ति


khatima: Deepak Singh: Success: Bank: Exam : नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP-PO/MT-XIV) भर्ती परीक्षा 2025-26 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

Ad

खटीमा के दीपक सिंह ने इस परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। प्राथमिक शिक्षा की बात करें तो दीपक ने खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल से हासिल की। इसके बाद उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी शुरू कर दी। कुछ वक्त के लिए दीपक ने देहरादून में भी तैयारी की। दीपक के पिता मदन सिंह भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं तो मां कलावती देवी एक कुशल हाउस मेकर हैं। दीपक का परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के सिंखोला गांव का रहने वाला है और वर्तमान में खटीमा के पहेनिया में रहते है।

Join-WhatsApp-Group
To Top