Khatima News: Mansi Rautela: उत्तराखंड की एक और बेटी का ISRO में जाने का सपना पूरा हुआ है। खटीमा की मानसी रौतेला के हाथ ये कामयाबी लगी है। जानकारी के अनुसार,खटीमा अमाऊ निवासी मानसी रौतेला का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो )अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार के संस्थान में एमटैक रिमोट सेंसिंग के लिए हुआ है।
मानसी के पिता का नाम नरेंद्र सिंह रौतेला है, जो थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में कार्यरत हैं। शिक्षक नरेंद्र सिंह रौतेला शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। वहीं उनकी माता पूनम रौतेला शिक्षिका हैं।
एमटेक में चयन होने से पहले मानसी ने बीएससी जियोलॉजी और एमएससी रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस से किया है। इसरो में मानसी अपना अध्ययन अर्बन प्लैनिंग में करेंगे। पूरे भारत में 6 विद्यार्थियों को चुना गया है। मानसी रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहती है। मानसी का परिवार मूल रूप से मनान अल्मोड़ा का रहने वाला है। मानसी सूबेदार मेजर पूरन सिंह रौतेला की पौत्री हैं। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें बधाई दी है।
बता दें कि अटल उत्कृष्ट थारु राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक व एनसीसी अफसर नरेंद्र सिंह रौतेला का चयन प्रथम उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2022 के लिए हुआ था। नरेंद्र रौतेला को यह पुरस्कार उनकी सराहनीय सेवा के लिए दिया गया था। उन्हें इससे पूर्व प्रथम शैलेश मटियानी शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2008 से भी नवाजा गया था। इसके अतिरिक्त उन्हें सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अधिकारी उत्तराखंड पुरस्कार और पर्यावरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यूनिसेफ से अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।