हल्द्वानी: सोमवार सुबह स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा अचानक गायब हो गई। परिजनों को जब स्कूल प्रशासन ने फोन कर छात्रा के स्कूल नहीं पहुंचने की जानकारी तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचे और मामले के बारे में अवगत कराया। देर शाम छात्रा घर पहुंची तो उसने बताया कि एक टेंपो चालक ने उसे अगवा कर लिया था। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक डीआईजी कार्यालय के पास एक छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली। बताया जा रहा है कि छात्रा नैनीताल रोड़ स्थित एक कांवेट स्कूल पढ़ती है। सुबह सात बजे घर से निकली छात्रा के स्कूल न पंहुचने पर करीब नौ बजे स्कूल से परिजनों को कॉल आया। उन्होंने बताया कि छात्रा परीक्षा देने अब तक स्कूल नहीं पहुंची है । छात्रा की बहन उसे देखने स्कूल भी गई लेकिन उसे वहां ना पाकर घटना के बारे में बताया। इसके बाद छात्रा की खोज शुरू हुई। पुलिस के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी छात्रा के लापता होने की जानकारी साझा की गई।
बरेली रोड से घर आती एक छात्रा को वहां से गुजर रहे युवक ने देखा और पूछताछ करने पर पता चला कि यह वही छात्रा है। इसके बाद युवक छात्रा को लेकर कोतवाली ले आया। पुलिस को छात्रा ने बताया कि एक टेंपो चालक ने स्प्रे छिड़ककर उसे अर्द्धबेहोष कर दिया था। होश आने पर उसने खुद को हल्दूचौड़ में रुके हुए टेंपो में पाया और वह वहां से उतर कर पैदल ही घर आने लगी। पुलिस ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है । छात्रा का कहना है कि चालक ने चश्मा और बैग कब्जे में ले लिया था। टेंपो चालक के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिछले कुछ वक्त से टेंपो चालकों से जुड़ी अपराधिक मामले सामने आए हैं। इसके लेकर पुलिस ने ड्रेस कोड और समय सीमा भी निर्धारित की है।