हल्द्वानी: कुमाऊं विश्वविद्यालय ( Admission in kumaun university) में प्रवेश हेतु अपडेट सामने आया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय ( Registration for kumaun university) ने साल 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। पंजीकरण विभिन्न कक्षाओं के लिए शुरू किए गए हैं। डीआईसी निदेशक प्रो. संजय पंत ने बताया कि अभ्यर्थी कुमाऊं विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.kunainital.ac.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। अभ्यार्थी को इसके लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।
कुमाऊं विश्वविद्यालय ( Kumaun University notification 2022) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 50 रुपए बतौर शुल्क जमा करना होगा। पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को बैंक द्वारा दिया गया ट्रांजैक्शन नंबर तथा जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करके पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करना होगा।
अभ्यर्थी विभिन्न स्नातक स्नातकोत्तर और व्यावसायिक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। महाविद्यालय तथा पाठ्यक्रम हेतु पृथक-पृथक पंजीकरण आवेदन पत्र भरना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को पंजीकरण शुल्क केवल एक बार ही जमा करना होगा। अभ्यर्थी द्वारा किसी परिसर महाविद्यालय संस्थान हेतु पंजीकरण किया जाना इस बात की गारंटी नहीं है कि अभ्यर्थी को प्रवेश अनुमन्य किया जाएगा। प्रवेश पूरी तरह से योग्यता सूची के आधार पर संबंधित परिसर महाविद्यालय संस्थान स्तर पर किए जाएंगे