Nainital-Haldwani News

कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा अमेरिका में पढ़ेगी, यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी में हुआ चयन


Nainital news: kumaun university: Supong snela: बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से एक कदम आगे है। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहें हैं उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जिससे उनका परिवार और पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। जी हां… हम बात कर रहे हैं सुपोंग स्नेला की। जिनका चयन फुल ब्राइट नेहरू डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी, नोक्स विले यूएसए में हुआ है। ( Kumaun university student seleted for university of tennessee )

कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के एमएससी की छात्रा थी सुपोंग

कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के एमएससी की छात्रा सुपोंग स्नेला का चयन फुल ब्राइट नेहरू डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी, नोक्स विले यूएसए में हुआ है। सुपोंग ने 2021 में डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग से अकार्बनिक रसायन में एमएससी की थी। और वर्तमान में वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर असम से पीएचडी कर रही है। सुपोंग नागालैंड की रहने वाली हैं। बता दें कि सुपोंग के 11 पेपर पब्लिश हो चुके है जिनका न्यूनतम इंपैक्ट फैक्टर 4 तथा अधिकतम 11 है। और अब सुपोंग बायो फ्यूल में काम करेंगी। ( MSC completed from kumaun university in 2021 )

Join-WhatsApp-Group

सुपोंग की इस सफलता पर प्रो चित्रा पांडे, प्रो गीता तिवारी, प्रो. एबी मेलकानी. डॉ. गिरीश खर्कवाल सहित कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी, उपाध्यक्ष प्रो नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ संतोष , डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपाक्षी जोशी ने बढ़ाई एवम शुभकामनाएं दी है। वहीं उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। सुपोंग की इस उपलब्दि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top