हल्द्वानी: जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को कुमाऊंनी भाषा का ज्ञान दिया जाएगा। सोमवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार के भीमताल में जिला योजना सरचना पर विशेष चर्चा बैठक आयोजित हुई ।
जिलाधिकारी ने कृषि पशुपालन एवं उद्यान के अधिकारियों को हॉर्टिकल्चर , एनिमल, एग्रीकल्चर एवं डेरी आदि के क्षेत्र पाठ्यक्रम प्लान बनाने के निर्देश दिए किस क्षेत्र में कौन सी खेती एवं स्वरोजगार संबंधी कार्य किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर,एनिमल, एग्रीकल्चर एवं डेरी आदि में स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करने होंगे।
इसके अलावा उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश है कि जनपद के सभी स्कूलों में प्रार्थना स्थल पर गिर्दा गीत लागू करें। कक्षा 1 से लेकर 5 तक कुमाऊंनी भाषा में पाठ्यक्रम प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बच्चों को प्रदेश की सभी भाषाओं का ज्ञान होना अति आवश्यक है।
सभी स्कूलों में सत प्रतिशत लैब निर्माण हेतु जिला प्लान के तहत किय जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इसके अलावा यह भी निर्देश दिए है कि स्कूलों में शत-प्रतिशत फर्नीचर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में शासन स्तर पर भी पत्राचार करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, डीएफओ टीआर विजू लाल, परियोजना निर्देश अजय सिह, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी,अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला अर्थसंख्याधिकारी मुकेश नेगी,सहायक निदेश डेयरी एनएस डुगरियाल,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बीएस जंगपांगी, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी टीके टम्टा,डीपीआरओ सुरेश सती, मुख्य कृषि अधिकारी डी पी यादव महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।