Nainital-Haldwani News

बारिश ने रेलवे यात्रियों को किया परेशान, काठगोदाम-दिल्ली संपर्क क्रांति समेत ये ट्रेन हुई रद्द


Lalkuan railway station: Heavy rainfall: कुमाऊं में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह घरों और सड़कों पर बारिश का पानी भर रहा है, जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते लालकुआं के रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। लालकुआं रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पानी आ जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर प्लेटफार्म 4 डूब चुके हैं। रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 4 तक से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। ( Lalkuan railway track submerged in water )

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

काठगोदाम नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है साथ ही 05331 लालकुआं रामपुर पैसेंजर ट्रेन भी लालकुआं से रद्द कर दी गई है इसके अलावा 05333 लालकुआं काशीपुर पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 05351/ 52 लालकुआं बरेली सिटी पैसेंजर ट्रेन को भी पंतनगर में टर्मिनेट कर उसका संचालन पंतनगर से ही किया जाएगा। आ रही खबरों के अनुसार दिल्ली से काठगोदाम को जाने वाली 12040 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को भी रुद्रपुर में रोक दिया गया है। तो वहीं हावड़ा से काठगोदाम को आ रही है 13019 एक्सप्रेस ट्रेन को चमरउआ रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है। वहीं जम्मू से आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोकने की तैयारी की जा रही है। लखनऊ से काठगोदाम को आने वाली 15043/ 44 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन लालकुआं रेलवे यार्ड में पानी भरने के चलते पंतनगर में टर्मिनेट कर दी गई है, जो पंतनगर के समय अनुसार वापस वहीं से लखनऊ को जाएगी। ( These Trains cancelled )

Join-WhatsApp-Group

यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने काठगोदाम को जाने वाली लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस के यात्रियों को पंतनगर रेलवे स्टेशन पर रोक कर उन्हें बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

घरों में घुसा पानी

रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है। लेकिन भारी बरसात के चलते लगातार रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ता जा रहा है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के चलते सबसे अधिक असर काशीपुर बरेली रेल मार्ग पर पड़ा है जहां कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनो पर रोका दिया गया है। इतना ही नहीं रेलवे ट्रैक का पानी आबादी वाले इलाकों में भी पहुंच गया है जिसके चलते सड़कों और कई घरों में पानी घुस गया है। पानी आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले लोग भी अपने घरों को छोड़कर रेलवे लाइन के किनारे चले गए हैं। तो वहीं बारिश का पानी काशीपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए लालकुआं के निचले आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहा है जिसके चलते बिन्दुखत्ता क्षेत्र के खेत भी पानी से भर गए हैं। ( Heavy rainfall in Lalkuan )

To Top