Life Style

हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक टिप्स : ऐसे होगी लीवर की परेशानी दूर


हल्द्वानी: मौजूदा दौर में अगर देखें तो इंसान का शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है। अनेक बीमारियों का मुख्य कारण दिनचर्या के खराब नियम एवं बाहर का बेढंगी खान-पान रहा है। सिर्फ़ जाॅब, व्यापार करने वाले यूवा ही नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी तरह तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मुख्य तौर पर लीवर संबंधित परेशानियां ज़्यादा सामने आ रही हैं। ऐसे में पिछले कई सालों से ऐसी समस्याओं का ईलाज कर रहे हैं साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी के डाॅ नवीन चंद्र पांडे। उन्होंने कहा कि लीवर की बीमारियां अब सिर्फ़ बुज़ुर्गों ही नहीं, युवाओं को भी अपनी गिरफ़्त में ले रही हैं, बीते कुछ समय के आंकड़े वाकई डराने वाले हैं।

डाॅ नवीन पांडे के अनुसार लीवर हमारे शरीर का एक अभिन्न अंग है, कोई भी बीमारी सबसे पहले लीवर, किडनी और लंग्स पर ही आक्रमण करती है। फैटी लीवर, हेपेटाइटिस (A,B,C) और काॅलेस्ट्राॅल लीवर से जुड़ी कुछ मुख्य बीमारियों में से हैं। लीवर संबंधित बीमारियों के कारण के बारे में उन्होंने कहा कि जंक फ़ूड के साथ साथ सही समय पर भोजन ना करना भी समस्याओं को बुलावा देना है। कई बार यह अंदाज़ा लगाना भी एक चुनौती होती है कि वाकई में आपको कोई बीमारी है या आप स्वस्थ हैं। इस पर डाॅ पांडे का कहना है कि लीवर संबंधित बीमारियों के लक्षणों को आप खुद भी पहचान सकते हैं। मुख्य रूप में भूख ना लगना, उबकाई या उल्टी आते रहना, आसानी से थकने लगना और पेट में दर्द रहना, लीवर को नुकसान होने के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। अगर आप को इन में से किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो आप डाॅ पांडे द्वारा बताए गए होम्योपैथिक टिप्स को खुद पर लागू कर के किसी भी प्रकार की बीमारी से निजात पा सकते हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top