Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: ठेके बंद हुए तो शराब की तस्करी शुरू,टुक-टुक में लदी मिली छह पेटियां,दो गिरफ्तार


हल्द्वानी: कर्फ्यू लगने के बाद अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद कर दी गई हैं। जिसके कारण शराब के ठेकों पर भी ताले लटक गए हैं। मगर कहावत है कि चाहने वाला इंसान राह ढूंढ लेता है। दरअसल इन चाहने वालों को राह दिखाने का काम तस्कर करते हैं। हल्द्वानी में एक टुक-टुक पर शराब की तस्करी पकड़ी गई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने टुक-टुक से छह पेटी शराब बरामद की और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ कर कनेक्शन पता लगाए जा रहे हैं।

दरअसल इस बात का अंदाजा पुलिस को भी था कि कर्फ्यू के बाद जब ठेके बंद होंगे तो शराब तस्करी धड़ल्ले से की जाएगी। इसके लिए नैनीताल पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9719291929, 7519051905 जारी किए गए थे। इन्हीं नंबरों पर 17 मई सोमवार सुबह 10 बजे पुलिस को तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद मुखानी पुलिस हरकत में आ गई।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढें: उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में भी शुरू हो वैक्सीनेशन,पर्यटन मंत्री महाराज ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

यह भी पढें: 18 मई के बाद उत्तराखंड सरकार लेगी बड़ा फैसला, सीएम का बयान सुनिए

सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षण करने निकली तो कुसुमखेड़ा रोड पर टुकटुक वाहन संख्या UK04ER-1412 में अवैध तस्करी पकड़ी गई। कुसुमखेड़ा तिराहे पर खड़े इस टुकटुक में शराब की पेटियां लदी हुई थीं। जिसे पुष्ट कर थाने लाया गया।

एसओ मुखानी सुशील कुमार ने बताया कि टुक-टुक से करीब 6 पेटी अवैध शराब की बरमादगी हुई है। साथ ही रविन्द्र उर्फ रवि शर्मा निवासी राजपुरा थाना हल्द्वानी व हरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी राजपुरा थाना हल्द्वानी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर मामला दर्ज करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 पंजीकृत किया गया।

इसके अलावा तस्करी में प्रयोग किए जा रहे टुक-टुक को भी सीज कर दिया गया है। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब की तस्करी के मामले बढ़ गए हैं। इसलिए पुलिस अधिक सतर्कता से काम कर रही है। पुलिस की ओर से जारी किए गए नंबर पर लोग शिकायत भी कर रहे हैं। जिससे तस्करी के मामले पकड़ में आ रहे हैं।

यह भी पढें: रुद्रप्रयाग में महिला पुलिसकर्मी ने की आमा की मदद,हर जगह हो रही है SI सोनल रावत की तारीफ

यह भी पढें: फ्रंटलाइन वर्कर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं पर्यटन मंत्री,प्रेमनगर आश्रम में 200 का क्वांरटाइन सेंटर शुरू

यह भी पढें: नहीं रुक रही है कालाबाजारी,कुसुमखेड़ा में पुलिस ने एंबुलेंस चालक की चोरी पकड़ी

यह भी पढें: हल्द्वानी में मरीजों को ऑक्सीजन फ्लोमीटर फ्री में मुहैया कराएंगे आप नेता डिंपल पांडे

To Top