Pithoragarh News

डीडीहाट के ननकूडी गांव की ग्राम प्रधान ममता बोरा को केंद्र सरकार करेगी सम्मानित


Mamta Bora, honour by Central government:- किसी भी गांव की बदलती तस्वीर में उस गांव के ग्राम प्रधान की एक अहम भूमिका रहती है। ग्राम प्रधान जितना सशक्त होगा गांव उतना ही तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को इस साल केंद्र सरकार 15 अगस्त के मौके पर सम्मानित करने जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा ये पहल ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करने और स्थानीय नेतृत्व को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। (Mamta Bora Didihat, Pithoragarh)

देश भर से 150 नाम में शामिल

Join-WhatsApp-Group

ममता बोराइस कार्यक्रम के लिए देश भर से कुल 150 जनप्रतिनिधियों को उनके श्रेष्ठ कार्य, कार्य की गुणवत्ता , नवाचार और ग्रामीण समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव के आधार पर चुना गया है। इन्हीं में से एक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट की ग्राम प्रधान भी हैं। डीडीहाट की ग्राम प्रधान ममता बोरा को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।बताते चलें कि अपने उत्कृष्ट कार्यों से ग्रामीणों के बीच एक सफल जगह बनाने वाली डीडीहाट विकासखंड के ननकूडी गांव पंचायत की ग्राम प्रधान ममता बोरा को 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। (Mamta Bora to be honoured by Central Government on 15 August)

गांव के उत्कृष्ट भविष्य के लिए किया काम

पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट विकासखंड के ननकूडी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान ममता बोरा को 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में केंद्र सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। पिथौरागढ़ की ममता बोरा में अपने गांव के लिए कई बेहतरीन काम किए हैं। उन्हें अपनी ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने , सर्वाधिक शौचालयों का निर्माण कर लोगों को जागरूक करने व अन्य विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि इस ही साल ममता बोरा को 26 जनवरी के दिन भी राष्ट्रपति के भोज में सम्मिलित होने का मौका मिला था और अब ममता को केंद्र सरकार की ओर से आमंत्रित किया गया है। ममता बोरा देश भर के 150 जनप्रतिनिधियों में कुमाऊं क्षेत्र की एकमात्र महिला ग्राम प्रधान हैं, जिन्हें ये सम्मान मिलने जा रहा है। इसके साथ ही ममता बोरा के नाम सबसे छोटी उम्र में पहली बार ग्राम प्रधान बनने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। ममता की इस उपलब्धि पर पूरे गांव और कुमाऊं में खुशी की लहर है। (Excellent work done by Mamta Bora, village head Didihat block)

To Top