
Uttarakhand News: Mayank Mishra: Ranji Trophy: उत्तराखंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मयंक मिश्रा के नाम एक और नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए मयंक रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। मयंक उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में सबसे पहले हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी है। साल 2019 सीजन में गोवा के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया था, हालांकि वो सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का मुकाबला था।
मयंक मिश्रा के लिस्ट ए करियर पर गौर करें तो उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 38 मुकाबले खेले हैं और 151 झटके हैं। मयंक मिश्रा ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 8 बार एक पारी में पांच विकेट और दो बार एक मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि मयंक मिश्रा ने उत्तराखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में साल 2018 में मणिपुर के खिलाफ डेब्यू किया था, उसके बाद से मयंक मिश्रा उत्तराखंड क्रिकेट टीम के अहम सदस्य बन गए।
रुद्रपुर के रहने वाले मयंक मिश्रा हल्द्वानी में ही अभ्यास करते हैं। मयंक को क्रिकेटर बनने के पीछे उनके पिता का बेहद अहम योगदान रहा है। जब उत्तराखंड को मान्यता नहीं मिल रही थी तो मयंक क्रिकेट छोड़ना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया और आज वह उत्तराखंड के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। मयंक पिछले कई वर्षों से इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट भी खेल रहे हैं और वहां भी वो अव्वल नंबर के गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं। मयंक कई बार कह भी चुके हैं कि इंग्लैंड में अभ्यास के वजह से वो अपनी फिटनेस पर पूरे साल ध्यान दे पाते हैं और इसी वजह से उन्हें अच्छे नतीजे भी मिल रहे हैं।






