देहरादून: शनिवार को उत्तराखंड में 503 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 50062 हो गया है जिसमें से 41095 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। शनिवार को 919 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 12 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य का रिकवरी रेट 82.09 प्रतिशत हो गया है।
शनिवार को सामने आए मामलों पर नजर
अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 13, चमोली में 4, चंपावत में 10,देहरादून में 142, हरिद्वार में 99, नैनीताल में 71, पौड़ी में 16, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 72, ऊधमसिंह नगर में 32 और उत्तरकाशी में 34 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-50062
अल्मोड़ा में 1543 , बागेश्वर में 654 , चमोली में 1091, चंपावत में 848, देहरादून में 13474,हरिद्वार में 9636, नैनीताल में 6031, पौड़ी में 2040, पिथौरागढ़ में 1086, रुद्रप्रयाग में 728 , टिहरी में 2438, ऊधमसिंह नगर में 8428 और उत्तरकाशी में 2065 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के चलते हुई 648 मौत
अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 4, चंपावत में 4, देहरादून में 313, हरिद्वार में 99, नैनीताल में 116, पौड़ी में 20, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 2 , टिहरी में 4, ऊधम सिंह नगर में 64 और उत्तरकाशी में 9 मौत का मामला सामने आया है।