Uttarakhand News

इंटर्नशिप में मेडिकल छात्रों को मिलेगा 17 हजार स्टाइपेंड, उत्तराखंड में आदेश जारी

देहरादून: मेडिकल के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया था कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस के छात्रों को इंटर्नशिप स्टाइपेंड के रूप में पहले से अधिक धनराशि दी जाएगी। पहले यह धनराशि ₹15120 थी जिसे अब 17000 कर दिया गया है।

सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों का आभार, 850 ग्राम के नवजात को दी नई जिंदगी

इंडियन IDOL पवनदीप राजन की आवाज बढ़ाएगी उत्तराखंड का पर्यटन, सीएम धामी ने बनाया ब्रांड एम्बेसेडर

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई है। बता दें कि छात्रों को 7500 के स्थान पर अब 15120 व 17000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलने की बात को लेकर संशय पैदा हो गया था जो नए आदेश के बाद दूर हो गया है।

प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस के इंटर्नशिप करने वाले छात्र-छात्राओं की मुराद सरकार ने पूरी कर दी। ये छात्र उत्तर प्रदेश की तर्ज पर स्टाइपेंड की राशि तय करने की मांग कर रहे थे। वित्त सचिव अमित नेगी ने सोमवार को स्टाइपेंड की राशि बढ़ाने के आदेश जारी किए। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह आदेश जारी किया गया है। 

बड़ी खबर: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में पांच छात्राएं निकली कोरोना पॉजिटिव,अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड में आठवीं पास के लिए 164 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 69 हजार रुपए तक

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि राज्य में कोविड काल के दौरान डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य के सभी संवर्गों के कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस के इंटर्न डॉक्टरों का स्टाईपेंड काफी कम था और इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल पर कम नहीं होगा राज्य टैक्स

उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का निधन, सीएम धामी ने किया ट्वीट

To Top