Nainital-Haldwani News

दूध और बाल मिठाई के बाद अब आपके घर पर पहाड़ों का पानी पहुंचाएगी आंचल डेयरी


हल्द्वानी: उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।वह इसलिए भी क्योंकि देवभूमि को ईश्वर ने कई तोहफे दिए हैं उनमें से पानी भी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहाड़ के स्रोतों का पानी केवल प्यास बुझाने के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य कई फायदे पहुंचाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। जिन स्थानों में पानी के नल नहीं पहुंचे हैं,वहां पर लोगों का जीवन स्रोतों के पानी पर निर्भर रहता है। अब उत्तराखंड के स्रोतों का पानी लोगों के घर तक पहुंचेगा और यह जिम्मेदारी उठाएगा नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ जो लोगों तक आंचल दूध पहुंचाता है। कुछ दिन पहले ही संघ ने बाल मिठाई बनाना भी शुरू कर दिया है कहना गलत नहीं होगा कि आंचल जो दूध के लिए विख्यात है वह अन्य माध्यमों से भी लोगों के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत कर रही है।

नैनीताल दुग्ध संघ आंचल डेरी 1करोड़ रुपए की लागत से नैनीताल के हैडिया गांव में मिनरल वाटर प्लांट बनाने जा रहा है। यहां स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि आंचल डेरी अब लोगों को पानी भी पहुंचाएगी।

Join-WhatsApp-Group

दिसंबर माह में दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य इस मिनरल प्लांट का शुभारंभ करेंगी। पहाड़ के स्रोत के पानी में कई खनिज तत्व होते हैं जिनका न सिर्फ बेहतर स्वाद होता है बल्कि शरीर के लिए भी वह काफी लाभदायक होता है। उन्होंने कहा कि आंचल में लोगों के बीच अपनी स्वच्छता के वजह से पहचान बनाई है और हम पानी के माध्यम से लोगों तक एक बार फिर सेहत को लेकर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा हमें उम्मीद है कि लोगों का अच्छा रिस्पांस मिले तो दूसरे शहरों में भी आंचल कंपनी अपना पानी लोगों तक पहुंचाएगी।

To Top