Dehradun News

उत्तराखंड: घर से निकल रहे हैं तो ध्यान दें, इस हाईवे पर 24 जुलाई तक वाहनों की एंट्री बंद 

Dehradun news: इन दिनों उत्तराखंड मे भारी बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते सड़कों पर पहाड़ियों से हो रहे भूस्खलन के कारण लगातार मलवा गिर रहा है। मलवा गिरने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जिससे यात्रियों को आवाजाही करने मे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मसूरी-देहरादून हाईवे पर सड़क धंसने के कारण भारी वाहनों का संचालन बंद किया गया है। ( Mussoorie- Dehradun highway closed )

24 जुलाई तक वाहनों की आवाजाही रोकी गई

बता दें कि शुक्रवार को ग्लोगीधार के पास सड़क धंस गई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी। शनिवार दोपहर से यहां पर्यटक बसों और रोडवेज बसों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई। एई केके उनियाल ने बताया कि ग्लोगी पावर हाउस जाने वाली सड़क धंसने के बाद यहां फिलहाल छोटे वाहन ही चल सकेंगे। भारी वाहनों को लंबीधार किमाड़ी मार्ग से कार्ट मैकंजी होते हुए गज्जी बैंड के रास्ते भेजा जा रहा है। सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की जा रही है। इसलिए 24 जुलाई तक वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। अगर मौसम खुला रहा तो एक हफ्ते में मरम्मत कर इसे भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। वहीं मसूरी के लिए भारी वाहनों की आवाजाही अब लंबीधार-किमाड़ी मार्ग से हो रही है। ( Mussoorie- Dehradun highway closed for Heavy vehicles till 24th july )

Join-WhatsApp-Group

To Top