Nainital-Haldwani News

फ्लोर पर उतरा DM गर्ब्याल का प्लान,नैनीताल के युवाओं का भविष्य संवारेगा मसूरी का स्कूल


हल्द्वानी: जिले के ज़रूरतमंद ग्रामीण युवाओं को प्रशासन और खासकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की तरफ से मदद का हाथ दिया गया है। युवाओं को मसूरी के प्रसिद्ध स्कूल में साहसिक खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसेके बाद उन्हें नैनीताल जिले में प्रशासन द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 16 दिनी ट्रेनिंग कैंप के लिए ताकुला और देवस्थल क्षेत्र के 20 युवाओं का पहला जत्था 15 मार्च को रवाना होना है।

उत्तराखंड को पर्यटन के लिहाज़ से काफी समृद्ध प्रदेश माना जाता है। अब डीएम धीराज गर्ब्याल की पहल के बाद नैनीताल जिले में पर्यटन को युवाओं के रोजगार से जोड़ने के विकल्प खोजे जा रहे हैं। इसी दिशा में डीएम गर्ब्याल की पहल पर अब पर्यटन विभाग की ओर से ग्रामीण युवाओं को साहसिक खेलों और पर्यटन कारोबार की समझ बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: चंपावत का बेटा मायानगरी में छाया, बॉलीवुड दिग्गज जितेंद्र बोले कैसे कर लेते हो ये सब…

यह भी पढ़ें: देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस हादसा,कोच अशोक ने ऐसे बचाई सभी लोगों की जान

जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही रोजगार देने की भी योजना है। उन्होंने ही बताया कि युवाओं को प्रशिक्षण के लिए वुडस्टॉक स्कूल मसूरी भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन की क्वालिटी को भी सुधारना है। जिसके लिए यह योजना तैयार की गई है। इससे युवाओं को भी रोजगार पाने का मौका मिलेगा।

बता दें कि मसूरी स्थित वुडस्टॉक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में खासा प्रसिद्ध है। अरविंद गौड़ ने बताया कि यहां युवाओं को इनडोर और आउटडोर ट्रेनिंग दी जानी है। इससे युवाओं में साहसिक खेलों के साथ ही बेहतर तरीके से पर्यटन कारोबार करने की समझ भी विकसित हो सकेगी। बताया कि युवाओं को ट्रेकिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग के साथ ही इनडोर गतिविधियां स्किल डवलपमेंट करने को लेकर ट्रेनिंग दी जानी है।

जानकारी के अनुसार ताकुला और देवस्थल क्षेत्र के युवाओं के बाद जल्द ही बाकी गांवों के युवाओं को भी प्रशिक्षण के लिए मसूरी भेजा जाएगा। अरविंद गौड़ ने बताया कि इस योजना का लाभ 100 ग्रामीण युवाओं को मिलेगा। साथ ही संस्थान की ओर से जो शुल्क 40 हज़ार से घटाकर 16 हज़ार किया गया है। उसे भी पर्यटन विभाग ही भरेगा। स्कूल में अंग्रेजी के बजाय इन युवाओं के लिए हिंदी में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:COVID वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी संक्रमित निकला अस्पताल का गार्ड

यह भी पढ़ें: अब मसूरी के इस क्षेत्र में लगा पूर्ण लॉकडाउन,कोरोना वायरस बढ़ा रहा है सिर दर्द

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:700 लोगों को राहत देगा सीएम रावत का फैसला, लॉकडाउन में हुई थी चूक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अक्षज को गेंदबाजी सिखाएंगे जॉन बुकानन,ऑस्ट्रेलिया को जीता चुके हैं दो विश्वकप

To Top