Almora News

उत्तराखंड:COVID वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी संक्रमित निकला अस्पताल का गार्ड

अल्मोड़ा: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी अल्मोड़ा में एक गार्ड कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। उसे आईसोलेट कर दिया गया है। शनिवार को अल्मोड़ा जिले में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आए थे। उत्तराखंड में कुंभ चल रहा है और हरिद्वार में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है। अल्मोड़ा में जो शख्स डोज लगने के बाद संक्रमित पाया गया है वह जिला हॉस्पिटल का गार्ड है।

खबर के मुताबिक गार्ड को 14 मार्च को होने वाली एक परीक्षा में भाग लेना था। इसके लिए उसने आरटीपीसीआर जांच करवाई थी और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। गार्ड के शरीर में कोरोना वायरस के कोई भी लक्ष्यण नहीं थे। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरसी पंत ने बताया कि सुरक्षाकर्मी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गार्ड ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ली थी। पहली डोज़ 25 जनवरी को और दूसरी 27 फरवरी को उसने ली थी। बता दें कि अल्मोड़ा जिले में 16 जनवरी को टीकाकरण का शुभारंभ हुआ था। एसीएमओ डॉ. दीपंकर डेनियल का कहना है कि टीका लगने के बाद कोरोना अपनी चपेट में ले सकता है लेकिन टीका उसके चांस को कम कर देता है। ऐसे मामलों में घबराने की जरूत नहीं है।

यह भी पढ़ें: अब मसूरी के इस क्षेत्र में लगा पूर्ण लॉकडाउन,कोरोना वायरस बढ़ा रहा है सिर दर्द

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:700 लोगों को राहत देगा सीएम रावत का फैसला, लॉकडाउन में हुई थी चूक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अक्षज को गेंदबाजी सिखाएंगे जॉन बुकानन,ऑस्ट्रेलिया को जीता चुके हैं दो विश्वकप

यह भी पढ़ें: वसंत ऋतु का स्वागत, उत्तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है लोकपर्व फूलदेई

To Top