नैनीताल: छोटी सी बहस भी बड़े झगड़े का रूप ले लेती है। नए दौर की तो यही कहानी है। नैनीताल में मामूली सी बहस के चलते दस युवकों ने कॉलेज पढ़ने वाले एक छात्र को जमकर पीट दिया।
बेरहमी इतनी कि छात्र के सिर में काफी चोटें आईं। उपचार के बाद पीड़ित छात्र कोतवाली में तहरीर देने के लिए पहुंच गया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड: शराब पीने को मना किया तो BSF के पूर्व जवान को चाकू से गोद डाला, हुई मौत
यह भी पढ़े: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर लगे करप्शन के आरोप, खेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर में पढ़ने वाला एक छात्र गुरुवार की शाम को करीब सात बजे खाना खाने के बाद पैदल घूमने को निकला। रास्ते में शिव मंदिर के पास बैंबो हट्स पर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई।
कहासुनी बढ़ी तो युवकों ने छात्र पर हमला बोल दिया। करीब 10 छात्रों ने डंडों की मदद से छात्र को पीटना शुरू कर दिया। छात्र को ज़ख्मी करने के बाद युवक भाग खड़े हुए।
यह भी पढ़े: CBSE ने बदल दी है 10वीं और 12वीं की DATESHEET, एक क्लिक पर जानें
यह भी पढ़े: हल्द्वानी कलावती चौराहे पर फायरिंग,घायल युवक को बेस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे छात्र के साथियों ने आनन-फानन में उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। युवक के सिर में इतनी गंभीर चोट थी कि सात टांके लगाने पड़े।
इधर, शुक्रवार को पीड़ित छात्र अपने साथियों के साथ कोतवाली आ पहुंचा। जहां उसने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। साथ ही युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस द्वारा एक आरोपित युवक को कोतवाली ले आया गया।
कोतवाली अशोक कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी युवक पढ़ने वाले हैं। इसलिए युवकों की काउंसलिंग की गई। बाद में हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़े: शहरों से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 120 गांव, सरकार ने फ्लोर पर उतारा मेगा प्लान
यह भी पढ़े: PUB-G पर हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने 1700 किमी का सफर कर रुड़की पहुंच गई युवती