हल्द्वानी: शहर में माहौल बड़ा ही चिंताजनक हो गया है। दुकानदार दुकान खोल रहे हैं तो गुंडागर्दी हो जा रही है। सड़कों पर लोग निकल रहे तो वारदात हो जा रही है। हल्द्वानी में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इधर नैनीताल रोड भुजियाघाट से एक बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया है। नैनीताल निवासी दंपती अपनी शादी की सालगिरह के लिए हल्द्वानी की ओर आ रहे थे कि तभी बीच रास्ते में उनका पाला नशेड़ियों से पड़ गया। जिन्होंने महिला के साथ अभद्रता भी की और पति के साथ मारपीट भी। बहरहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: चंपावत का बेटा मायानगरी में छाया, बॉलीवुड दिग्गज जितेंद्र बोले कैसे कर लेते हो ये सब…
यह भी पढ़ें: देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस हादसा,कोच अशोक ने ऐसे बचाई सभी लोगों की जान
रविवार को तल्लीताल वेलेजली लॉज निवासी दंपत्ति की सालगिराह थी। जिसे सेलेब्रेट करने के लिए वह अपने बच्चे के साथ हल्द्वानी आ रहे थे। भुजियाघाट के पास एक कार बीच रास्ते में खड़ी हुई थी। जानकारी के अनुसार रास्ता बंद देख पति ने गाड़ी हटाने का आग्रह किया। मगर नशे में धुत दोनों युवक गाड़ी से बाहर आ कर बदतमीज़ी करनी शुरू करने लगे। इतने में युवक और उसकी पत्नी विरोध करने के लिए बाहर निकले तो युवकों ने पति को पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि युवकों ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:COVID वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी संक्रमित निकला अस्पताल का गार्ड
यह भी पढ़ें: अब मसूरी के इस क्षेत्र में लगा पूर्ण लॉकडाउन,कोरोना वायरस बढ़ा रहा है सिर दर्द
वहां से जैसे तैसे निकलकर दंपती शिकायत लेकर तल्लीताल थाना पहुंचे। फिर पुलिस ने युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस की गाड़ी तलाशी के दौरान जब ज्योलीकोट के पास पहुंची तो युवक सड़क किनारे ही शराब पीते मिल गए। जिसके बाद गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:700 लोगों को राहत देगा सीएम रावत का फैसला, लॉकडाउन में हुई थी चूक