हल्द्वानी: जिले के नए डीएम बने धीराज सिंह गर्ब्याल ने दूरस्थ क्षेत्रों के विकास को अपनी प्रथामिकता बताया। कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड में आइएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इस लिस्ट में नैनीताल के पूर्व जिलाधिकारी सविन बंसल का नाम भी शामिल था। बहरहाल सविन बंसल के हटने के बाद अब नैनीताल के नए जिलाधिकारी की कुर्सी संभालने की ज़िम्मेदारी आइएएस धीराज सिंह गर्ब्याल को मिली है।
धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार रात को नैनीताल के डीएम पद की कुर्सी पर बैठ कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी साफ कर दी हैं। पूर्व में केएमवीएन के एमडी के तौर पर सेवा दे चुके गर्ब्याल ने पार्किंग की दिक्कतों पर गंभीर प्लान बनाए जाने की बात भी कही।
यह भी पढ़ें: धन्यवाद BSNL,आपकी वजह से बच पाई सुरंग में फंसे 12 लोगों की जिंदगी
आईए नैनीताल के नवनियुक्त डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा बताई गईं प्राथमिकताओं पर नज़र डालते हैं।
1. नैनीताल में पर्यटन से संबंधित कामों को तेज़ करने का प्रयास होगा
2. पार्किंग प्रोजेक्टों को ज़मीन पर उतारने की कोशिश की जाएगी
3. जिले के दूरगामी इलाकों में विकास योजना व कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक बिना परेशानी पहुंचाना होगा
4. जिले में साफ सुथरी प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावी किया जाएगा
5. मौजूदा जिला प्रशासन ने जो भी फैसले या प्रयोग किए हैंष उनको बढ़ावा दिया जाएगा अथवा उनकी रफ्तार बढ़ाई जाएगी
6. नैनीताल की पर्यटन व्यवस्थाओं में सुविधाओं के प्रति गंभीरता से निर्णय लिए जाएंगे
7. नैनीताल में पार्किंग की दिक्कतों को दूर करने की कोशिश होगी
8. नारायणनगर पार्किंग प्रोजेक्ट तथा रूसी बाईपास में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के कामों को पर्यटन सीजन से पहले पूरा करने का प्रयास होगा
9. बेतालघाट में मसालों के क्षेत्रों में बेहतक काम करने की कोशिश होगी, साथ ही भाबर के इलाकों में किसानी क्षेत्र में बी काम किया जाएगा
10. हल्द्वानी को जाम से मुक्त कराने के लिए प्लान बनाया जाएगा
11. हल्द्वानी में अतिक्रमण को हटाकर सड़कों को खाली भी कराया जा सकता है
12 कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के लिए जागरुकता फैलाना भी लक्ष्य होगा
यह भी पढ़ें: बागेश्वर:ग्राम प्रधान के भाई की चमोली आपदा में मौत,इंजीनियर के पद पर थे दीपक कुमार
यह भी पढ़ें:हल्द्वानी कोतवाली बन गई बुद्ध पार्क, कल विरोध में हुआ धरना तो आज समर्थन में…
यह भी पढ़ें: चमोली अपडेट: एक कॉन्स्टेबल और ASI का शव बरामद, मृतकों की कुल संख्या हुई 34
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड क्रिकेट ब्रेकिंग:हेड कोच वसीम जाफर ने एसोसिएशन को भेजा इस्तीफा