Nainital-Haldwani News

जाम को लेकर नैनीताल एसएसपी का मास्टर स्ट्रोक, जिले के लिए नियुक्त किए दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर


हल्द्वानी: जिले की सड़कों पर होने वाली जाम की समस्या कोई नई नहीं है। क्या नैनीताल हो और क्या हल्द्वानी, रोज़ के तौर पर शहर के अनेकों चौराहों, रास्तों पर जाम लगा मिलता है। ऐसे में नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने एक अहम फैसला लिया है। अब हल्द्वानी के साथ साथ नैनीताल शहर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती होगी।

बता दें कि अब से पहले तक हल्द्वानी में तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर का पद होता था। मगर नैनीताल में यह पद अब तक सृजित नहीं हुआ था। बहरहाल अब पर्यटकों की लगातार बढ़ती भीड़ भाड़ को देखते हुए एससपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने दो टीआई नियुक्त किए हैं। जाम के भारी संकट से निपटने के लिए यह एक अहम कदम साबित हो सकता है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पूरे हो जाएंगे यह सभी काम,भक्तों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ओवर रेट शराब बेची तो रद्द होगा लाइसेंस,एक लाख रुपए जुर्माना और बैन भी

चूंकि हल्द्वानी को कुमाऊं का गेटवे कहा जाता है और उपर से हल्द्वानी शहर व्यापार के लिहाज़ से भी कुमाऊं में जाना माना जाता है। इसके अलावा नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, भीमताल, आदि काफी पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं। जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ बाहरी लोगों के यहां आने से वाहनों का भी दबाव सड़कों पर अधिक पड़ता है। ऐसे में ट्रैफिक को कंट्रोल करना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर हो जाती है।

यही कारण है कि हल्द्वानी के बाद अब नैनीताल में भी टीआई का पद बनाया गया है। जिस पर नियुक्ति भी हो गई है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक राकेश माहरा को हल्द्वानी और आदेश कुमार को नैनीताल का टीआई बनाया गया है। जिसमें मैदानी इलाके के ट्रैफिक को माहरा और पहाड़ी इलाकों के ट्रैफिक को आदेश कुमार संभालेंगे।

एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पिंचा ने बता कि यातायात को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीपीयू का रोल भी इस समस्या को दीर करने में अहम साबित हो सकता है। भविष्य में उनकी भी इमरजेंसी में ड्यूटी लगेगी। साथ ही एसपी ने कहा कि लोग भी पुलिस को सुझाव दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सड़क हादसों के आंकड़ें जारी,गांव में शहरों से ज्यादा हो रही हैं मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:स्कूलों के खुलने को लेकर गाइडलाइन जारी, जिलाधिकारियों को दी गई अहम जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: किच्छा में 450 कैदियों के लिए 48 करोड़ की लागत से बनेगी जेल, सरकार ने जारी की पहली किस्त

यह भी पढ़ें: जिम कॉर्बेट पार्क की गाड़ियों में लगेंगे GPS, होगी पर्यटकों और जीवों की सुरक्षा, नियम तोड़े तो खैर नहीं

To Top