Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी पहुंची एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी,पत्रकार वर्ता में कहा, हमने भी कानून पढ़ा है, सुधर जाओ


हल्द्वानी: कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी एक्शन मोड में आ गई है। सोमवार को वह हल्द्वानी कोतवाली पहुंची। सबसे पहले उन्होंने सड़क सुरक्षा माह अभियान को हरी झंड़ी दिखाई। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की और उनके सवालों का जवाब दिया। उन्होंने सबसे पहले नशे पर प्रहार किया।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि स्मैक के बढ़ते चलन को रोकना प्राथमिकता होगी। मैदानी इलाकों से नशा पहाड़ों की तरफ बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने में जनता के सहयोग की भी जरूरत होगी। इस बारे में पता चलते पर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है।इसके लिए फेसबुक व व्हाट्सएप मौजूद है। नशा कारोबारियों के साथ पुलिसकर्मियों के संबंध पर उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। जितनी जल्दी यह बात समझ में आ जाए तो अच्छा है नहीं तो कानून का पाठ पढ़ाना हमें आता है, पुलिस कैसे काम करती है यह हम आसानी से बता सकते हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: मिनटों में पूरा होगा आपका सफर, पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

यह भी पढ़ें: बेसिक शिक्षक की बैकलॉग और नई भर्ती, चयन प्रक्रिया का टाइम टेबल तैयार

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि महिलाओं की समस्या को जल्द से जल्द सोल्व करना भी प्राथमिकताओं में होगा। सबसे जरूरी की पीडित की शिकायत को नजरअंदाज ना किया जाए और उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाए जाएं, इस पर जोर दिया जाएगा। ट्रैफिक को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर मंथन करने की जरूरत है। हमारे पास एरिया सेम है लेकिन गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साइबर क्राइम के मामलों में एफआईआर दर्ज करना बेहद जरूरी है और यह इस पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह लालच में ना आए। यह भी साइबर क्राइम की घटनाओं में मुख्य रूप से देखा जाता है।

To Top