हल्द्वानी: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में दहशत का माहौल बना दिया है। इसे 21वीं सदी की सबसे बड़ी लडाई कहा जाने लगा है। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत के लगभग हर राज्य से कोरोना के मामले सामने आए हैं। कोरोना के चलते भारत में अब तक 3 मौत हो गई हैं। वहीं 165 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
नैनीताल जिले में भी कोरोना ने लोगों को परेशान किया हुआ है। प्रशासन ने कोरोना के प्रभाव को देखते हुए 31 मार्च तक सभी मॉल, मल्टीप्लैक्स, जिम, कोचिंग सेंटर, स्कूल व भीड़भाड़ एकत्रित होनी वाली जगहों को बंद कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। नैनीताल में भी कोरोना वायरस के बचाव के लिए नैनीताल होटल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 21 मार्च से 31 मार्च तक सभी होटलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसका सीधा मतलब है कि नैनीताल के पर्यटन को कोरोना बढ़ी मार देने वाला है।
इस बारे में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने जानकारी दी कि होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्यों से कल 20 मार्च से होटलों में मेहमानों को एंट्री नहीं दी जाएगी। नगर में पहुंचने वाले सैलानियों को परेशानी होगी लेकिन ये फैसला उनकी सुरक्षा को देखते हुए लिया जा रहा है। होटल एसोसिएशन के इस निर्णय से स्थानीय लोगों को भी काफी राहत मिली है जो पर्यटकों के आने से कोरोना के खतरे के बढने को लेकर सशंकित थे । नैनीताल के अलावा मनाली में भी होटल बंद रखने का फैसला लिया गया है। मनाली होटल एसोसिएशन ने तय किया है कि तीन दिन सर्विस देने के बाद वह कोई नई बुकिंग नहीं लेंगे।31 मार्च तक सर्विस को बंद कर दिया जाएगा।