नैनीताल: प्रदेश के जंगलों को जैसे किसी की नज़र ही लग गई है। जंगलों में आग लगने और आग के रुकने का सिलसिला थम ही नहीं रहा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने व्यापक प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। इधर नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए आज से हेलीकॉप्टर अपने काम पर जुट जाएंगे। इस संबंध में सभी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड में गर्मी के सीज़न के आते ही जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है। मनोरा, कोसी, रामगढ़, सूर्या गांव आदि रेंजों में लगातार बढ़ रही आग के बाद राज्य सरकार का हैलीकॉप्टर आज से आग बुझाने में जुटेगा। बता दें कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश के लिए पूरी मदद का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के साथ बढ़ा लॉकडाउन का डर,महानगरों से उत्तराखंड वापस लौटने लगे हैं प्रवासी
आग बढ़ते बढ़ते नैनीताल की ओर भी आ पहुंची है। रविवार दोपहर से ही ज्योलीकोट, डोलमार, भूमियाधार आदि क्षेत्रों के जंगलों में आग लग गई। रात में भी आग लगी की घटना रिपोर्ट की गई। आग की गति को देखते हुए वन विभाग ने अलग अलग टीमों के साथ दमकल विभाग को सूचित किया था। जिसके बाद सुबह तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया मगर तेज़ हवा के चलते बार बार आग फैलने का खतरा बन रहा है।
एक्शन में आया वन विभाग उत्तराखंड सरकार की मदद से आज से ही तमाम इलाकों में आग पर काबू पाना शुरू कर रहा है। राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने का प्लान तैयार हो चुका है।
वन विभाग के कंट्रोल रूम ने बताया कि नैनीताल जिले में मनोरा रेंज के ज्योलीकोट, सूर्या वन पंचायत, कोसी रेंज के विनायक और बजूनधूरा, ओखलड़ूंगा, पटलोट और रामगढ़ के गागर में आग की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद वन विभाग ने दमकल की टीम की मदद से अधिकतर घटनाओं पर काबू पा लिया है। डी.एफ.ओ. बीजू लाल टी.आर. ने बताया कि आज से ही राज्य सरकार का हैलीकॉप्टर आग पर काबू पाने के लिए पहुंचने वाला है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल में वाट्सएप ने बचाई युवती की जिंदगी, चार बच्चों के बाप की खोली पोल
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस, कंटेनमेंट जोन बढ़े और रिकवरी दर गिरी
यह भी पढ़ें: चुनावी हवा को भाजपा की ओर करने वेस्ट बंगाल पहुंचे स्टार प्रचारक सतपाल महाराज