Uttarakhand News

नैनीताल के जांबाज लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल का निधन,राज्य में शोक की लहर


नैनीताल के जांबाज लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल का निधन,राज्य में शोक की लहर

नैनीतालः लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। कुपवाड़ा कश्मीर में तैनात नैनीताल के लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। उनकी उम्र 52 साल थी। लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल के निधन के बाद से उत्तराखंड में शोक की लहर है।

This image has an empty alt attribute; its file name is vendy-school-1.png

बता दें कि नैनीताल के तल्लीताल के रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल का एक 17 साल का बेटा और 15 साल की बेटी है। बेटा चिराग बीटेक कर रहा है। बेटी दिया जो कि हाईस्कूल में है। लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल का ससुराल रामनगर में है। नितेश के सीने में अचानक दर्द हुआ। इसके बाद सहकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-03-08-at-3.19.42-PM-1024x344.jpeg

मामले के बाद 14 मराठा बटालियन के कर्नल जितेंद्र सिंह राठौड़ राम नगर पहुंचे और उनके परिवार को इस बात की जानकारी दी। जनवरी में ही लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल का ट्रांसफर कुपुवाड़ा कश्मीर में किया गया था। बताया जा रहा है कि 7 मई की शाम को उनका निधन हो गया और उनके पार्थिव शरीर को हवाई सेवा के जरिए श्रीनगर लाया जाएगा। वहां से विशेष विमान के जरिए उनके पार्थिव शरीर को बरेली लाया जाएगा और वहां से सड़क के रास्ते उनके घर लाया जाएगा। लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल के निधन के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे राज्य में शोक की लहर है।

To Top