हल्द्वानी: भूपेंद्र रावत: नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल एक बार फिर अपनी कार्यशैली के चलते सुर्खियों में है। सोमवार को भीमताल के मलवाताल पहुंचे नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याए सुनी। जंगलियागांव से लगभग आठ किलोमीटर का दुर्गम पैदल रास्तों से गुजर कर जिलाधिकारी मलवाताल पहुंचे। जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद अपने विवेकाधीन कोष से राजकीय इंटर कॉलेज जंगलियागाँव को 3 कम्प्यूटर देने की घोषणा की। इसके साथ ही बच्चों से सम्बंधित सभी सामग्रियों और सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को टिप्स भी दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को अंग्रेजी का अखबार पढ़ना चाहिए इससे जहां बच्चो की अंग्रेजी अच्छी होगी और देश विदेश की खबरों से रूबरू होने के साथ साथ सामान्य ज्ञान मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि बच्चों का मनोबल बढ़ाना ही प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए इंसीनरेटर का शुभारंभ करने के साथ साथ दर्जनों निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी डीएम बंसल हमेशा से अपनी कार्यशैली के चलते युवाओं को प्रेरित करते हैं। नैनीताल में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने नैनीझील और जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर खासा ध्यान दिया है। हॉस्पिटल का रियलिटी चैक करने के लिए वो अचानक चैकिंग के लिए भी पहुंच जाते हैं। मरीजों और तीरमदारों का परेशानी ना हो उसके लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।