Uttarakhand News नैनीताल Hight Court का आदेश आ गया, ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे 30 नवंबर तक By Haldwani Live News Desk Posted on 01/08/2019 Share Tweet Share Email Comments हल्द्वानीः एक जिला हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों के ग्राम पंचायत के चुनाव 30 तक होंगे.यह आदेश आज नैनीताल High Court के मुख्य न्यायधीस रमेश रगंनाथन की अध्यक्षकता वाली खंडपीठ ने पारित किया है.हरिद्वार के बारे में कोर्ट ने कंहा कि ऐसी स्थिति नहीं आने चाहिए,अगर आती है तो चुनाव आयोग कोर्ट की शरण में आ सकता है। उत्तराखण्ड में चुनाव के लिए सभी की नज़र टिकी हुई है. पंचायत चुनाव के लिए अब हर दिन तेजी दिख रही है.और अब High Court द्वारा दिंनाक भी आ गयी है तो अब चुनाव की तेजी दिखनी शुरू हो जाएगी.वही सरकार भी अब पंचायत चुनाव कराने को पूरी प्रक्रियाओं से तेजी से आगे बढ़ रही है। ग्राम पंचायत को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। और लोगों को काफी समय से पंचायत चुनाव का इंतजार भी था। Related Items:gram panchayat, hight court, nainital, time, uttrakhand, उत्साह, चुनाव, शरण, सरकार Share Tweet Share Recommended for you मुक्तेश्वर की हेमलता कबड़वाल ने ऐपण कला को नए संसद भवन तक पहुंचा दिया नैनीताल निवासी छात्रा लापता, परिजनों ने मदद मांगने के लिए जारी किया नंबर नैनीताल जरूरी सूचना, वन वे रहेगा ट्रैफिक