Nainital-Haldwani News

अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी, नैनीताल पुलिस करेगी मदद


नैनीताल: प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा उत्तराखंड शासन से प्राप्त पत्र के क्रम में अफगानिस्तान में कार्यरत उत्तराखंड राज्य के नागरिकों की सहायता हेतु आपातकालीन नंबर 112 व विदेशी पंजीकरण अधिकारी कार्यालय नैनीताल के टेलीफोन नंबर 05942- 237515,231950 जारी किया गया है। उपरोक्त नंबरों पर कोई भी आम जनमानस जिनके परिजन अथवा परिचित अफगानिस्तान में मौजूद हैं उनका नाम,पता ,मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट नंबर,इत्यादि उपलब्ध करवा सकते हैं।

नीब करौरी बाबा के आशीर्वाद से शुरू हुई भू कानून को लागू करवाने की मुहिम

Join-WhatsApp-Group

लडोली गांव निवासी मेजर जनरल गजेंद्र जोशी बनेंगे लेफ्टिनेंट जनरल, सेना से जुड़ा है पूरा परिवार

बता दें कि 14 अगस्त के बाद से अफगानिस्तान में हालात बेहद नाजुक चल रहे हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। बीस साल बाद एक बार फिर तालिबान की अफगानिस्तान में वापसी हुई है। पूरे विश्व की नजर इस घटनाक्रम पर है। तालिबान अपने क्रूर नेतृत्व के लिए विख्यात है। उसके राज में महिलाओं के लिए कोई छूट नहीं होती है। उनके नौकरी व बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहती है। इसके अलावा उनका बुर्के में रहना अनिवार्य होता है।

बेटियों का सपना भी होगा साकार, अब NDA परीक्षा पास कर सेना में बनेंगी अफसर

उत्तराखंड सीनियर पुरुष टीम ट्रायल की तारीख का हुआ ऐलान, सभी खिलाड़ियों को पहुंचना है काशीपुर

सोमेश्वर में अंजली हत्याकांड के आरोपी की हॉस्पिटल में मौत, वारदात के बाद किया था जहर का सेवन

To Top