हल्द्वानी: वीकेंड पर (14,15,16 अप्रैल) भीड़ को कंट्रोल करने के लिए नैनीताल पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान धरातल पर उतार दिया है। नैनीताल समेत कैंची धाम व अन्य स्थानों पर जाने वाले लोगों को पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा। वहीं पार्किंग फुल होने के बाद पर्यटकों को शटल सेवा से गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
नई ट्रैफिक प्लान को लेकर नैनीताल पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर जानकारी साझा की है। इसके अलावा आपको बता दें कि कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को हल्द्वानी से भीमताल नहीं बल्कि ज्योलीकोट- भवाली मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
1-रामपुर रोड से आने वाले यात्री वाहन शीतल होटल तिराहा से तीनपानी व गौला बाइपास को जाएंगे।
2-बरेली रोड से आने वाले यात्री वाहन तीनपानी से गौला बाइपास होकर नैनीताल व भीमताल-भवाली से अल्मोड़ा को जाएंगे।
3-रामपुर रोड से आने वाले वाहन पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड को जाएंगे।
4-बरेली रोड से आने वाले वाहन मोतीनगर से गन्ना सेंटर तिराहा होकर पंचायत घर से आरटीओ रोड को जाएंगे।
5-टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया रोड से आने वाले वाहन खेड़ा तिराहे से स्टेडियम रोड होकर मोतीनगर से पंचायत घर होकर आरटीओ रोड को जाएंगे।
6-नैनीताल से आने वाले यात्री वाहन ज्योलिकोट से काठगोदाम होते हुए जाएंगे।
7-नौकुचियाताल, सातताल, भीमताल जाने वाले वाहन काठगोदाम अमृतपुर को जाएंगे।
8-मुक्तेश्वर, कैची जाने वाले यात्री वाहन ज्योलीकोट भवाली मार्ग का प्रयोग करेंगे।