नई दिल्ली: हर अभिभावक की तमन्ना होती है कि उनकी औलाद उनसे दो कदम आगे रहे। कोई भी क्षेत्र हो अभिभावकों को अपने बच्चे को उच्च स्थान पर देखने का सपना होता है। एक बेटी ने उस वक्त अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया जब उसके अपने पिता ने उसे सलाम मारा। तेलंगाना में एक बेटी ने अपने पिता को वो पल दिया है जिसके लिए करोड़ो माता-पिता इंजतार करते हैं। हैदराबाद में रविवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की रैली थाी। इस रैली में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगी हुई थी। डीसीपी एआर उमामहेश्वरा शर्मा भी यहीं तैनात थे। इस रैली में डीसीपी उमामहेश्वरा शर्मा की आईपीएस बेटी सिंधू शर्मा भी मौजूद थी। जब उमामहेश्वरा और सिंधू का सामना हुआ तो डीसीपी पिता ने अपनी एसपी बिटिया को सैल्यूट मारा। ये देख सभी हैरान हो गए लेकिन ये हैरान खुशी की थी।
बता दें कि उमामहेश्वरा शर्मा पिछले 30 सालों से पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।उनकी बेटी सिंधू का चार साल पहले ही आईपीएस में चयन हुआ। सिंधू शर्मा तेलंगाना के जगतियाल जिले में एसपी पद पर तैनात हैं। हैदराबाद में राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी के डीसीपी उमामेहश्वरा शर्मा अगले साल रिटायर होने वाले हैं।उमामहेश्वरा शर्मा ने कहा कि अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं और मेरी बेटी का ड्यूटी के दौरान सामना हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे उनके साथ काम करने में काफी अच्छा लगा। उमामहेश्वरा ने कहा कि मेरी बेटी सिंधू मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं। मैं जब उन्हें देखता हूं, मैं सलाम करता हूं। यह मेरी ड्यूटी का हिस्सा और हम इस पर चर्चा नहीं करते हैं। दफ्तर के बाहर हमारा रिश्ता आम पिता और बेटी का है। वहीं रैली में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहीं सिंधू ने भी पिता के साथ काम करने पर खुशी जाहिर की।