National News

पब्लिक टॉयलेट में 19 सालों से रह रही है ये बुजुर्ग महिला, भावुक कर देने वाली कहानी


नई दिल्लीः तमिलनाडु के मदुरई से एक मामला सामने आया है जिसने पूरे देश की आंखें नम कर दी है। दरसल मगुरई में एक ऐसी बुजुर्ग महिला की तस्वीरें वायरल हुई है। जो पिछले 19 साल से सार्वजनिक सौचालय में रह रही हैं। करुप्पाई 19 साल से तमिलनाडु के मदुरई के रामनद इलाके के पब्लिक टॉयलेट में रह रही हैं। पैसें कमाने का कोई अन्य साधन ना होने के कारण वह टॉयलेट साफ कर के ही रोज के 70 से 80 रुपये कमाती हैं।

max face clinic haldwani

बता दें कि करुप्पाई मजबूरी में ये काम कर रही हैं। उनका कहना है कि उनके पास आय का कोई अन्य साधन नहीं होने के वजह से वे इस पब्लिक टॉयलेट में रहती हैं। वे 70 से 80 रुपये दिन के कमा लेती हैं। वहीं उनका यह भी कहना है कि उनकी एक बेटी है जो उनसे कभी मिलने नहीं आती। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक पेंशन के लिए उन्होंने आवेदन दिया था। वहीं कलेक्टर कार्यालय में भी कई अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन किसी ने उनकी मदद नही की।

करुप्पाई की स्टोरी वायरल होने के बाद कई लोग उनकी मदद के लिए बढ़ चढ़कर आगे आ रहें हैं। लोग ट्विटर पर मैसेज कर मदद की बात कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें: 2 हफ्ते बाद दिल्ली में मिला हल्द्वानी का दिव्यांशु, नाराज होकर उठाया था ये कदम.

यह भी पढ़ें:आर्यन जुयाल का भारतीय अंडर-23 में चयन, पिता ने कहा बेटे को गोरे से काला होते देखा

यह भी पढ़ें:विजय हजारे ट्रॉफी, शुरू हुई ट्रायल प्रक्रिया, हल्द्वानी में उपलब्ध हुए पंजीकरण फॉर्म

यह पढ़ें:हल्द्वानी: मरीजों की परेशानी का डीएम बंसल ने खोजा तोड़, जारी होगा हेल्पलाइन नंबर


photo source- ANI

To Top