नैनीताल में पुलिस को चकमा देकर फरार कैदी का शव बरामद किया गया है। पुलिस को युवक का शव ज्योली गांव के एक पेड़ पर लटका हुआ मिला है। हाथों में हथकड़ी लगी होने से उसके फरार कैदी होने की पुष्टि हुई है। पुलिस अभी इस मामले को आत्महत्या का केस मान कर चल रही है। आरोपी 7 जुलाई को वाहन से कूदकर भागा था और तब से पुलिस उलकी तलाश कर रही थी।
सूचना पर एसओ तल्लीताल विजय मेहता , ज्योलीकोट चौकी प्रभारी दिलीप सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। बता दे कि बीते मंगलवार को काशीपुर से नैनीताल कारागार लाया जा रहा पॉक्सो का आरोपी भागेश पुत्र राजपाल सिंह निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी दो गांव के समीप पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया था।
जिसके बाद नैनीताल, काठगोदाम और काशीपुर की पुलिस टीम द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन वह नही मिला। सोमवार को दोगाव क्षेत्र के कुछ ग्रामीण चारा लेने जंगल गए हुए थे। जहां ग्रामीणों को एक शव पेड़ से लटका हुआ देखा। शव के हाथों में हथकड़ी लगी होने से ग्रामीण भी घबरा गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।