National News

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को मिली अहम जिम्मेदारी…


नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जारी सियासी सरगर्मियां के बीच अब राजनीतिक दलों ने तैयारियों को भी अंजाम देना शुरू कर दिया है। बता दें, भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2019 के लिए कई राज्‍यों के चुनाव के प्रभारी और उप प्रभारी नियुक्‍त किए हैं, जिसमें तमिलनाडु, पड्डुचेरी, अंडमान निकोबार, कर्नाटक, दिल्‍ली, हरियाणा, त्रिपुरा, जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रभारी नियुक्‍त किए हैं । सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यूपी का जेपी नड्डा को, दिल्‍ली का निर्मला सीतारमण और जयभान सिंह पवैया को, हरियाणा का कलराज मिश्र और विश्‍वास सारंग को, त्रिपुरा और जम्‍मू-कश्‍मीर का अविनाश राय खन्‍ना को, कर्नाटक का मुरलीधर राव और किरण माहेश्‍वरी को, तमिलनाडु, पड्डुचेरी, अंडमान निकोबार का पीयूष गोयल, सीटीवी रवि को प्रभारी नियुक्‍त किया है।

वहीं गुजरात के नेता गोरधन झड़फिया उत्तर प्रदेश के लिए छह सह प्रभारियों में से एक होंगे। उन्होंने कहा कि यूपी जैसे बड़े राज्यों में कई सह-प्रभारी की जरूरत है। पहले खबर आई थी कि झड़फिया उत्तर प्रदेश के प्रभारी होंगे। अब तक, बीजेपी ने राज्य के लिए तीन सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं । बीजेपी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक निर्मला सीतारमण दिल्ली की प्रभारी होंगी। वहीं पूर्व मंत्री कलराज मिश्रा हरियाणा के प्रभारी होंगे जबकि अविनाश राय खन्ना को त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन इन राज्यों के लिए कुछ और वरिष्ठ नेता प्रभारी होंगे। पीयूष गोयल को तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान निकोबार द्वीप समूह की जिम्मेदारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि बीजेपी महासचिव मुरलीधर राव कर्नाटक के लिए लोकसभा चुनाव प्रभारी होंगे।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि यूपी में लोकसभा के लिए 80 सीटें हैं। इसलिए इस राज्य पर सभी दलों की विशेष निगाह रहती है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन बनाने को लेकर मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि दोनों विपक्षी दल केंद्र में सत्ताधारी को टक्कर देने के लिए कमर कस चुकी हैं ।

To Top