National News

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया , दिल्ली के मैक्स में भर्ती


नई दिल्लीः भाजपा के दिग्गज नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं. उनकी तबीयत खराब हो गई है. उन्हें दिल्ली के साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्‍पताल सूत्रों के मुताबिक सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हैं और पिछले चार दिनों से साकेत स्थित मैक्‍स अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं. 

लॉकडाउन से दिल्ली में ही हैं सिंधिया

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया में कोरोना के लक्षण दिखे थे, जबकि उनकी मां में COVID-19 इंफेक्‍शन के लक्षण नहीं दिखे थे. भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से सीधे दिल्ली आ गए थे. इसके बाद जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तब से वे दिल्ली में ही हैं.

Join-WhatsApp-Group

भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नहीं आए थे.  मध्‍यप्रदेश में उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर भी तैयारियां जारी हैं. ऐसे में समर्थकों को उनके जल्द लौटने को लेकर इंतजार था. 

सोर्स की हो रही है तलाश

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना के बाद डॉक्‍टर उनकी कांटेक्‍ट ट्रेसिंग में लग गए हैं. उनके पूरे परिवार की स्वास्थ जांच कराई जा रही है. डॉक्‍टर यहा पता लगा रहे हैं कि वे कैसे इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही दोनों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही कोरोना के सोर्स की तलाश की जा रही है.

चल रहा है इलाज

ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के लक्षण थे, उन्हें गले में खराश और बुखार की शिकायत थी, लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं थे. सोमवार को दोनों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अब दोनों का इलाज चल रहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी मार्च में ही भाजपा में शामिल हुए हैं. इसके बाद  मध्यप्रदेश में कांग्रेस की  कमलनाथ सरकार गिर गई थी. बीते दिनों एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्विटर पर बायो चेंज करने की खबरें उठने के बाद सुर्खियों में आए थे. 

To Top