National News

पांच दिन के बच्चे ने कोरोना वायरस को हराया, मां की रिपोर्ट भी निगेटिव


मुंबई: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमित और मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन पहले मुंबई के चैंबूर में एक नवजात बच्चे को कोरोना वायरस होने के मामला सामने आया था। वह देश का सबसे छोटा कोरोना पॉजिटिव बच्चा था। दो दिन बाद दोबारा कस्तूरबा अस्पताल में जांच के बाद सामने आई रिपोर्ट राहत देती है। बच्चे और उसकी मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शुक्रवार को बच्चे की फिर जांच की जाएगी और उस रिपोर्ट के अनुसार आगे फैसला किया जाएगा। इस बारे में बच्चे के पिता ने कहा कि बुधवार को हमें कस्तूरबा लाए जाने के बाद हम तीनों (पति-पत्नी और बच्चा) का फिर सैंपल लिया गया। उसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई।’


उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने जानकारी दी कि तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव है। शुक्रवार को फिर टेस्ट किया जाएगा। उस रिपोर्ट के भी नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज पर फैसला लिया जाएगा।

बीएमसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल प्राइवेट लैब द्वारा जिन सैंपल को पॉजिटिव बताया जाता है, उसे हम एक बार फिर जांच की जाती है।
पीडित के पिता ने सरकार से मदद मांगी है। उन्होंने बच्चे की डिलिवरी करने वाले हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘जिस अस्पताल में मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई थी, वहां उसे कोरोना पॉजिटिव मरीज के बगल में बेड दिया गया था। इसी वजह से कोरोना वायरस की चपेट में बच्चा आया। इसके लिए जिम्मेदार निजी अस्पताल पर भी कार्रवाई हो। फिलहाल बच्चे और पत्नी की हालत ठीक है। इसके बाद बीएमसी ने निजी अस्पताल को सील कर दिया है।

To Top