National News

लॉकडाउन के बीच राजधानी और पास के क्षेत्र में महसूस किए गए भूंकप के झटके


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र कहीं और नहीं बल्कि दिल्ली में ही है। खबर ये भी है कि भूकंप का केन्द्र मात्र 8 किलोमीटर नीचे है।

दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद) में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लॉकडाउन के बीच कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं लोगों से अपील की जा रही है अगर वो अपने घर से बाहर निकलकर खुले में जाते हैं तो सामाजिक दूरी का जरूर ख्याल रखें।

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लोगों में दशहत पैदा कर रहे हैं। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 918 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8447 पहुंच गई है।बीते एक दिन में 34 लोगों की मौत के साथ कुल मौत 273 हो गई हैं।

To Top