National News

विंग कमांडर अभिनन्द का मुरीद हुआ हिंदुस्तान, परिवार ने बच्चे का नाम रखा-अभिनन्दन


नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनन्दन की जाबाज़ी ने पूरे हिंदुस्तान को अपना मुरीद बनाया। पाकिस्तान में  उन्होंने अपने शौर्य का ऐसा परिचय दिया जिसने जिसने दुनिया के सामने एक नए हिंदुस्तान की तस्वीर दिखाई। ऐसा हिंदुस्तान जहां 130 करोड़ लोग एक साथ अपनी धरती पर बुरी नजर वालों को ललकार रहे हैं। जो कह रहे है कि हमसे पंगा लेना महंगा साबित हो सकता है। विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान 60 घंटे पाकिस्तान में रहकर आए और अपने देश की पहचान में चोट नहीं आने दी और उसे बुरी नजर के जाल से बरी कराया। विंग कमांडर अभिनन्दन देश के हीरो बन गए है। इस क्रम में उनकी बहादुरी का सम्मान करते हुए एक परिवार ने अपने बच्चे का नाम अभिनन्दन रखा है।

परिवार का कहना है कि उनके बच्चे के लिए इससे बेहतर और कोई नाम नहीं रखा जा सकता है। 50 घंटे के अधिक वक्त से पाकिस्तान के कब्जे में रहे जांबाज वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था। तब यहां एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

Join-WhatsApp-Group

गोंडा के सदर तहसील क्षेत्र के पोर्टरगंज पथवलिया गांव निवासी राजन मिश्र की पत्नी नीतू मिश्रा ने उस वक्त सोमवार को नवजात को जन्म दिया जब विंग कमांडर अभिनन्दन ने देश में कदम रखा था।  पिता राजन मिश्र ने बच्चे को देखते ही अभिनन्दन नाम से पुकारा। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा दिन हमारे परिवार के लिए हो ही नहीं सकता। यह उनके पूरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है।

देश में अभिनन्दन के वापस आने का जश्न मनाया जा रहा था और मिश्र परिवार हॉस्पिटल में मिठाई बांट रहा था। बता दें कि मिग 21 उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन का विमान बुधवार को नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर गिरा था और पैराशूट से कूदने पर पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। वह शुक्रवार को हिंदुस्तान लौटे।

इससे पहले बुधवार को नागौर के एक परिवार ने अपने नवजात शिशु का नाम मिराज रखा। मिराज भारतीय वायुसेना का वह विमान है जिसका इस्तेमाल नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर हमलों के लिए किया गया। इससे प्रेरणा लेकर डाबड़ा गांव की दंपत्ति ने अपने बेटे का नाम ‘मिराज सिंह राठौड़’ रखा है।

To Top