National News

आतंकी मन्नान की मौत पर दुख जाहिर करने वाले उमर अब्दुल्ला से भिड़े गौतम गंभीर ,कह डाला ये…


नई दिल्ली: गौतम गंभीर ने एक बार फिर देश का दिल जीता है। कश्मीर में मारे गए आतंकी मन्नान की मौत पर दुख जाहिर करने वाले उमर अब्दुल्ला को गंभीर ने निशाने पर लिया। ट्वीटर पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और क्रिकेटर गौतम गम्भीर भिड़ गए। आतंकी मन्नान की मौत पर उमर के अलावा महबूबा मुफ्ती ने भी अफसोस जताया था। तो वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी इस पर काफी बवाल मचा हुआ है।Former Chief Minister Omar Abdullah

गम्भीर ने ट्वीटर पर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती समेत दूसरे राजनीतिक दलों को जोड़ते हुए लिखा कि हमने एक आतंकी को मार गिराया, उमर अब्दुल्लाह, महबूबा मुफ़्ती, कांग्रेस और बीजेपी, सभी का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए, क्योंकि एक प्रतिभावान युवक ने किताब छोड़कर बन्दूक थाम ली।

Join-WhatsApp-Group

फिर क्या था, उमर अब्दुल्ला ने गंभीर पर निशाना साधते हुए लिखा ये आदमी मैप पर मन्नान के गृह ज़िले और गांव को भी नहीं खोज पाएगा और सोचता है कि उसे पता है कि कश्मीर के युवा क्यों हथियार उठा रहे हैं? साफ है कि गम्भीर कश्मीर के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।

गौतम गम्भीर ने फिर पलटवार करते हुए लिखा कि उमर अब्दुल्ला आपको मैप के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, आप तो ख़ुद कश्मीर को पाकिस्तान को देकर देश का मैप बदलना चाहते हो। तो वहीं बता दें कि आतंकी मन्नान वानी के मारे जाने पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुछ छात्रों की ओर से उसे श्रद्धांजलि दिए जाने की कोशिश और आज़ादी के नारे लगाने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सख़्ती दिखाई है।

 

इस मामले की जांच के लिए तीन लोगों की कमिटी बनाई गई है। इसके साथ ही नौ छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर जबाव देने को कहा गया है। इनमें से दो छात्रों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

To Top