National News

शहीद की पत्नी बोली, आज मिली “मेरे कलेजे” को शांति, करना होगा आतंकियों का सफाया


नई दिल्ली: 14 फरवरी का दर्द भारत नहीं भुला है। पुलवामा हमले के बाद देश बदले की आग में जल रहा था। मंगलवार सुबह भारतीय वायु सेना ने पीओके में घुस कर पुलवामा हमले में शामिल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की। भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 ने 21 मिनट में करीब 1000 किलो बम आतंकियों के ठिकानों पर गिराए। वायुसेना की इस स्ट्राइक ने पूरे आतंकवादियों को संकेत दिया है कि वो भारत की धरती पर आंख उठाकर ना देखे। देश में खुशी का माहौल है और इसे पुलवामा हमले के बदले के रूप में देखा जा रहा है।  मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोटी के कई ठिकानों पर बमबारी की गई। सुबह 3.30 बजे हुई इस एयर स्ट्राइक में करीब 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

महराजगंज के शहीद पंकज त्रिपाठी के गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शहीद की पत्‍नी रोहिणी त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय सेना को ढूंढ-ढूंढ कर आतंकियों को मारना चाहिए। ये अभियान तब तक चलना चाहिए जब तक इस धरती से आतंकियों का वजूत खत्म ना हो। शहीद की पत्नी ने कहा कि आज वायुसेना के इस कदम के बाद उनके कलेजे को शांति मिली है।उन्होंने कहा कि आतंकी के भी शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो जाए और उन सबकी पहचान बेल्ट व कपड़ों से हो।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे। हमले के तुरंत बाद पीएम मोदी ने देश को वादा किया था कि इस हमले का बदला लिया जाएगा। मंगलवार को राजस्थान के चुरू में रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि वो भारत मां पर एक दाग भी नहीं आने देंगे। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरे लिए देश से बढ़कर कुछ और नहीं है। इस हमले के बाद पूरे देश में एक साथ दीवाली और होली मनाई जा रही है। खुशी में युवाओं ने खूब रंग-गुलाल उड़ाए और आतिशबाजी कर भारतीय सेना का हौसला आफजाई किया।

To Top