Election Talks

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशी को दी जगह

Lok sabha Election 2024: BJP first List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने तैयारी को गति दी है। भाजपा की पहली लिस्ट में कई बड़े चेहरों का टिकट का टिकट कट सकता है। जिसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। पिछले दो दिन से भाजपा की पहली सूची का इंतजार सभी को था। माना जा रहा है कि इंटरनल सर्वे में जिन लोकसभा क्षेत्र में एंटी इनकंबेंसी देखी गई है वहां के सांसदों का टिकट कटना तय माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से टिकट चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में 195 उम्मीदवारों को जगह दी गई है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश से 51, वेस्ट बंगाल 26, मध्य प्रदेश 24, गुजरात 15 सीट, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड 11, छत्तीसगढ 11, दिल्ली 5, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 3, गोवा 1 , त्रिपुरा 1 और अंडमान निकोबार में एक सीट के लिए उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं।

To Top