Uttarakhand News

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन पदों के लिए होने वाली है सेना की भर्ती रैली, जानिए


max face clinic haldwani

देहरादूनः देश के युवा हमेशा से ही सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करते आएं हैं। सेना में भर्ती होने का सपना देख रहें युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सेना में भर्ती होकर देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाले युवाओं के सपनों को मिलने जा रही है उड़ान। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है। सैनिक जीडी और ट्रेडमैन के पदों के लिए आयोजित इस भर्ती में देश के अलग-अलग राज्यों के सैन्य आश्रित युवक भाग ले सकेंगे। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए भी शानदार भर्ती का मौका है। उनके लिए भी सैनिक जीडी और स्पोर्ट्स मैन पद के लिए भर्ती प्रस्तावित की गई है। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के जीएसओ 1 प्रशिक्षण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यूनिट हेडक्वार्टर भर्ती रैली 27 सितंबर से शुरू होगी। 

बता दें कि 27 सितंबर को उत्तराखंड निवासी सैन्य परिवारों से जुड़े युवकों की सैनिक जीडी कुमाऊंनी, गढ़वाली, गोरखा के पदों लिए भर्ती होगी। इसी दिनी सभी राज्यों और जातियों के युवाओं की सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए भी भर्ती शरू की जाएगी।

28 सितंबर को सैनिक जीडी अहीर, राजपूत, नागा की भर्ती होगी, इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के अलावा उत्तर पूर्वी राज्यों के सैन्य आश्रित युवक भाग ले सकेंगे। 28 को ही सैनिक जीडी (स्पोर्ट्स मैन) पद के लिए भी भर्ती का आयोजन किया जाने वाला है

इस भर्ती में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर पूर्वी राज्यों के सभी जातियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। सेना की तरफ से भर्ती रैली की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बता दें कि महिलाएं भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकेंगी। भारतीय सेना में पहली बार सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में महिला सैन्य पुलिस के लिए खुली भर्ती रैली का आयोजन किया जाने वाला है। यह भर्ती रैली 12 सितंबर से लखनऊ में करवाई जाएगी। इसमें यूपी और उत्तराखंड की 4458 से अधिक युवतियों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं रैली के आवेदन का नोटिफिकेशन 25 अप्रैल को जारी हो गया था।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान से खुशखबरी, हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने बनाई टीम इंडिया में जग

यह भी पढ़े:उत्तराखण्ड में एक और हादसा, लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हैलीकॉप्टर क्रैश

उत्तराखंडः ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, युवती की हुई मौत, युवक घायल



To Top