Almora News

उत्तराखंड क्वैराली गांव के रजत बोरा का हुआ एयरफोर्स में चयन, फ्लाइंग ऑफिसर बनने का सपना पूरा

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के एक और युवा का भारतीय सेना में जाने का सपना पूरा हो गया है। सोमेश्वर के ग्रामसभा नाग-क्वैराली के निवासी रजत बोरा एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में कामयाबी हासिल की है। अल्मोड़ा जिले के रजत की कामयाबी पर पूरा उत्तराखंड बधाई दे रहा है। वैसे भी उत्तराखंड के परिवार का भारतीय सेना के साथ नाता काफी पुराना है। कहावत तो ये है कि पहाड़ के हर घर से एक सदस्य भारतीय सेना का हिस्सा बनता है। पहले तक बेटे इस कहावत को सच करते थे लेकिन अब बेटियां भी इस पंक्ति में शामिल हो गई है। भारतीय सेना ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं।

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट पास करने के बाद रजत बोरा अब भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनेंगे। रजत बोरा भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुए हैं। रजत का जन्म एक सैन्य परिवार में हुआ है। रजत के पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बचपन से ही घर में देश सेवा का माहौल देखकर रजत ने भारतीय वायु सेना में जाने का सपना देखा था। उन्होंने अपनी प्राइमरी तक की पढ़ाई सोमेश्वर से की जबकिा आगे की शिक्षा के लिए वह रुड़की चले गये। रजत ने AFCAT परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है। बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

To Top