National News

ब्रेकिंग: गहरी खाई में गिरी ओवर लोड मिनी बस, 33 लोगों की मौत, 13 घायल


नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।  किश्तवाड़ के सिरगवारी केशवन इलाके में एक मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से 33 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि मिनी बस में यात्रियों की संख्या क्षमता से ज्यादा थी। दुर्घटना में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसा सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर हुआ।

 

हादसे में घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की और कई यात्रियों को हादसे का शिकार हुई मिनीबस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मौके पर राहत-बचाव काम जारी है, हालांकि अभी दुर्घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

रिपोर्टों में कहा गया है कि मिनी बस संख्या JK17- 6787 केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी। तभी यह बस श्रीगिरी के पास सड़क से फिसल गई और एक गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बस ओवर लोड थी।

Join-WhatsApp-Group

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

To Top