National News

जेट एयरवेज बंद, एक कंपनी में काम करते थे पिता-बेटा, पिता ने छत से कूदकर की खुदकुशी


मुंबई: अस्थायी रूप से बंद हो चुकी जेट एयरवेज के हजारों कर्मचारियों पर इस समय आर्थिक संकट आ गया है। इसी कंपनी के एक सीनियर टेक्निशियन शैलेश सिंह ने मुंबई के पालघर स्थित नालासोपारा में एक चार मंजिला मकान की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। 45 साल के शैलेश कैंसर की बीमारी से तो जूझ ही रहे थे साथ में आर्थिक तंगी की वजह से तनाव में थे।

तुलिंजी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक डेनियल बेन ने आईएएनएस से कहा, ‘शैलेश सिंह कैंसर से पीड़ित थे और गहरी पीड़ा में थे। इस हफ्ते की शुरुआत में कीमो थेरेपी के बाद उन्हें एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने शुक्रवार अपराह्न् अपनी जीवन लीला समाप्त की।”

Join-WhatsApp-Group

एक सवाल के जवाब में बेन ने कहा कि पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जेट संकट के कारण सिंह का परिवार किसी तरह के वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। सिंह (45) के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, और दो बेटियां हैं। उनका एक बेटा जेट के संचालन विभाग में कार्यरत है। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया है, और जांच जारी है।

जेट एयरवेज की कर्मचारी यूनियन ने इस आत्महत्या के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘शैलेश अपने बेटे जेट एयरवेज के संचालन विभाग में कार्य करते थे। काफी समय से सैलरी नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। इसी के चलते उन्होंने अपने घर की छत से आत्महत्या कर ली। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले!’

आपको बता दें कि गहन आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के सैकड़ों कर्मचारियों ने शनिवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर अपने परिवार के साथ कैंडल निकालकर प्रदर्शन किया। जेट एयरवेज का परिचालन निलंबित होने के बाद उसके करीब 22 हजार कर्मचारी सड़क पर आ गये हैं। उन्होंने एयरलाइन का परिचालन जल्द शुरू करने की मांग की है।

To Top