नई दिल्लीः सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। बेरोजगार युवाओं के सपनों को एक ऊंची उड़ान मिलने जा रही है। लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC असिस्टेंट के पदों पर 8000 से ज्यादा भर्ती करने जा रही है। इसे लेकर एलआईसी की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित डिवीजनल ऑफिसों में असिस्टेंट के पदों को भरा जाएगा। इनमें सेंट्रल, ईस्टर्न-सेंट्रल, नॉर्थर्न, नॉर्थर्न-सेंट्रल, साउथर्न, साउथ सेंट्रल, और वेस्टर्न जोन्स शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक LIC असिस्टेंट/क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 17 सितंबर, 2019 से शुरू कि जाएगी। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 01 अक्टूबर, 2019 है। LIC असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन एग्जामिनेशन (प्रीलिमिनरी) और मेन्स (ऑनलाइन) परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर से 22 अक्टूबर, 2019 के बीच किया जा रहा है। परिक्षा देने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।
LIC देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में असिस्टेंट के 8500 पदों पर यह भर्ती करने जा रहा है। इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, असम, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणीपुर, अंडमान और निकोबार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, दिल्ली, राजस्ता, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडू, केरल, पुंडुचेरी, लक्ष्यद्वीप, अरूमाचल प्रदेश, कर्नाटक शामिल हैं।
(Educational Qualification) स्नातक
(Selection Procedure)
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। दोनों ही परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी। मेन्स परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी और पोस्टिंग दी जाएगी।
(Application Fee)-
SC/ST- 50/- रुपये (इंटीमेशन चार्जेस) + ट्रांजेक्शन चार्जेस
अन्य- 600/- रुपये (एप्लीकेशन फीस-कम-इंटीमेशन चार्जेस) + ट्रांजेक्शन चार्जेस
news source- dainik jagean